एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में यातायात जागरूकता और नियमों का पालन कराए जाने हेतु हर संभव सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं ।

नैनीताल | एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में यातायात जागरूकता और नियमों का पालन कराए जाने हेतु हर संभव सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं । इसी क्रम में हरबंस सिंह एसपी ट्रैफिक/क्राइम नैनीताल के पर्यवेक्षण में निरीक्षक यातायात हल्द्वानी शिवराज सिंह बिष्ट के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम हे०कानि० टीपी प्रकाश सिंह, कानि० टीपी शेर चन्द्र व कानि० गोविन्द मेहरा द्वारा शहर हल्द्वानी क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले टैम्पू स्टैण्ड (सरगम टैम्पू स्टैण्ड रामपुर रोड, मंगलपड़ाव टैम्पू स्टैण्ड बरेली रोड, भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड कालाढुंगी रोड व ओके होटल के पास टैम्पू स्टैण्ड) में जाकर सभी ऑटो/ई०-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी व सत्यापन कराये जाने हेतु बताया गया। आगामी त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ को मद्देनजर रखते हुए समस्त टैम्पू/ई०-रिक्शा चालकों को निर्देशित किया गया कि कोई भी चालक नो इंट्री जोन से अपने वाहनों का संचालन नहीं करेगा, निर्धारित टैम्पू स्टैण्ड से ही अपने वाहनों का संचालन करेंगे, वाहनों को पार्किंग जोन में खड़ा नहीं करेंगे, वाहन चलाते समय वाहन से सम्बन्धित समस्त दस्तावेज अपने साथ रखेंगे, बिना ड्राईविंग लाइसेंस के वाहन का संचालन नहीं करेंगे, परमिट में दिये गये शर्तों के अनुरूप ही अपने वाहनों का संचालन करेंगे, छमता से अधिक सवारिया नहीं बैठायेंगे। बताया गया कि उक्त निर्देशों का पालन न करने पर सम्बन्धित वाहन चालक के विरूद्ध एम०वी० एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *