झबरेडा | दिनांक 12-13 नवंबर की रात को खाताखेड़ी निवासी वसीम अहमद पुत्र मकसूद अहमद की हाइड्रोलिक ट्रॉली अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि व घने कोहरे का लाभ उठाते हुए खाता खेड़ी गाँव से चोरी की गई थी । जिस पर थाना हाजा पर वादी वसीम अहमद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त हाइड्रोलिक ट्रॉली की चोरी के खुलासे हेतु थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए व इलेक्ट्रानिक माध्यम से 02 अज्ञात व्यक्ति घने कोहरे की रात में खाता खेड़ी से ट्रैक्टर के जरिए चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए । उक्त चोरी की गई ट्रॉली की बरामद की हेतु अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप उक्त ट्रॉली की चोरी की वारदात में संलिप्त आरोपी जॉनी पुत्र ओम कुमार उर्फ पप्पू निवासी जोली साबुद्दीन थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को जोली साबुद्दीन मंडावर क्षेत्र से पकड़ा गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई हाइड्रोलिक ट्रॉली व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामद किया गया । उक्त ट्रॉली चोरी की वारदात में शामिल अभियुक्त के साथी की तलाश हेतु लगातार प्रयास जारी हैं ।
नाम व पता आरोपी
01.जॉनी पुत्र ओम कुमार उर्फ पप्पू निवासी जोली साबुद्दीन थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
बरामदा माल
हाइड्रोलिक ट्रॉली अनुमानित कीमत (03 लाख रूपये) ।
घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर
















Leave a Reply