लक्सर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की तामिल हेतु पुलिस टीम गठित कर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से 03 वारन्टी को न्यायालय द्वारा जारी आदेश पर पकड़ा गया ।
नाम पता आरोपी
1- मंजीत पुत्र राजपाल निवासी दाबकी कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
2-आरिफ पुत्र यूनुस निवासी सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
3-अर्जुन कुमार पुत्र कर्मवीर सिह निवासी ग्राम सीमली कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
















Leave a Reply