रिपोर्ट – वंश शर्मा
रानीपुर | कोतवाली रानीपुर हरिद्वार पर वर्ष 2024 में वादी प्रमोद पुत्र फूल सिंह, निवासी बी-ब्लॉक, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, रानीपुर हरिद्वार की तहरीर के आधार पर प्रतिवादी संजय कुमार पुत्र अजीत सिंह, निवासी पीएसी रोड, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार तथा उसके अन्य 03 साथियों के विरुद्ध जमीन बेचने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी, वादी के घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मु0अ0सं0 83/24 धारा 420, 120बी, 452, 323, 504, 506, 354 भादवि पंजीकृत किया गया था । उक्त मुकदमे में नामजद आरोपी संजय कुमार के विरुद्ध रानीपुर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए लगातार तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना रानीपुर के अतिरिक्त थाना ज्वालापुर में भी धोखाधड़ी के अभियोग पंजीकृत हैं। आरोपी लोगों से जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करता रहा है । इसके अतिरिक्त आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय में धारा 138 एनआई एक्ट (चेक बाउंस) से संबंधित वाद विचाराधीन है, जिसमें वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता हुआ फरार चल रहा था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध वाद संख्या 106/24 धारा 138 एनआई एक्ट में न्यायालय से वारंट प्राप्त किया गया। लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी संजय कुमार पुत्र अजीत सिंह, निवासी नेशनल सर्विस सेंटर के निकट शनिदेव मंदिर, पीएसी रोड, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, रानीपुर हरिद्वार, उम्र 40 वर्ष को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया गया । आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।
*नाम पता आरोपित*
संजय कुमार पुत्र अजीत सिंह, निवासी पीएसी रोड, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार उम्र 40 वर्ष
*आपराधिक इतिहास£
1. मु0अ0सं0 255/25, धारा 420, 406, 506 भादवि थाना ज्वालापुर
2. मु0अ0सं0 263/25, धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना ज्वालापुर
3. मु0अ0सं0 83/24, धारा 120बी, 147, 323, 354, 420, 452, 504, 506 भादवि थाना रानीपुर
















Leave a Reply