रिपोर्ट – वंश शर्मा
हरिद्वार | हरिद्वार सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक एवं समाजसेवी संस्था प्रेमनगर आश्रम द्वारा परम पूज्य सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से जिला कारागार रोशनाबाद में कैदियों के लिए पर्याप्त कम्बल एवं बालकुंज सलेमपुर, हरिद्वार के जरूरतमंद बच्चों के लिए वस्त्र वितरण किया गया । उल्लेखनीय है कि प्रेमनगर आश्रम एक अखिल भारतीय पंजीकृत आध्यात्मिक एवं समाजसेवी संस्था है। संस्था के प्रेरणास्रोत सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से प्रेमनगर आश्रम समय-समय पर अनेकों समाज सेवा का कार्य करता है । जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क राशन समाग्री, वस्त्र, कम्बल, फल, औषधि वितरण तथा रक्तदान शिविर निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण आदि सेवा कार्य इस संस्था द्वारा किया जाता रहा है। कोरोना काल में कोरोना पीड़ितों को निःशुल्क औषधि भोजन राशन सामाग्री एवं आवास व्यवस्था जैसे सामाजिक सेवा कार्य किये गये | मकर संक्रांति के उपल्क्ष्य में सामाजिक सेवा कार्य किये गये। कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रेमनगर आश्रम, हरिद्वार के सहयोग से सचिव जिला विधिक प्राधिकरण/सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर एवं मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने जिला कारागार रोशनाबाद में कैदियों को कम्बल एवं बालकुंज सलेमपुर, हरिद्वार के बच्चों को जरूरत के वस्त्रों का वितरण किया गया | इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनोज आर्गा,शासकीय अधिवक्ता हरिद्वार विजयपाल सिंह, प्रेमनगर आश्रम के महामंत्री महात्मा हरि सन्तोषानन्द,प्रबन्धक पवन कुमार, कैसियर हेमेन्द्र सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुज सिंह रावत, शंकर लाल शर्मा, नितिन कुमार सिंह, दीपक माहेश्वर, हरेन्द्र कुमार यादव, अभिनव शर्मा, राजकमल आर्या, गोपाल सैनी, सुशान्त पाल, जितेन्द्र, रविन शर्मा, ललित कुमार, कुमारी आरजू, म. पूजिता बाई, कुसुम, म. भागीरथी बाई, म. कांता बाई, जुगल किशोर, उदयवीर, तथा अनिल आदि संस्था के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
















Leave a Reply