रिपोर्ट – वंश शर्मा
मंगलौर | एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध शराब/ सट्टे की खाईबाडीआदि के कारोबार मे संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये है । निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोत0 मंगलौर द्वारा थाना अंतर्गत विभिन्न टीमों को इस कार्य में लगाया गया तथा अलग-अलग क्षेत्र में नशा माफियो/ सटोरियो के विरुद्ध टास्क दिया गया । जिसके फलस्वरुप निम्न तीन आरोपियों को पकडा गया । जिसमे से एक के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब नाजायज तथा दो सटोरियो को सट्टा पर्चा मय नगदी के पकडा गया जिसके विरुद्ध सम्बन्धित अधि0 मे अभियोग पंजीकृत किया गया नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता आरोपी
1- आजद उर्फ काला पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम नाथूखेडी कोत0 मंगलौर।
बरामद माल
10 लीटर कच्ची शराब
2- आजाद उर्फ नानू पुत्र अय्यूब निवासी मौ0 किला मंगलौर हरिद्वार
(सट्टा पर्चा पैन गत्ता नगद ₹1720/-
3- साजिद पुत्र ताहिर निवासी कस्बा लंढौरा जिला हरिद्वार।
(सट्टा पर्चा पैन गत्ता नगद ₹1520/-)
















Leave a Reply