रिपोर्ट – वंश शर्मा
मंगलौर | जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,विगत काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु वारंटी शातिर किस्म के अपराधी थे जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा थे । कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा में मुखबिर की सूचना पर विशेष टीम का गठित कर वारण्टी के अन्य सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप निम्न वारंटी को धर दबोचा ।
नाम पता वारंटी
1-नदीम पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम सुसाडी कोत0 देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 वाद संख्या- 66 /19 धारा 323.324.504.506
















Leave a Reply