लक्सर | शिकायतकर्ता आदित्यवीर द्वारा अपने नलकूप चोरी होने के संबंध में दी गई सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर अज्ञात आरोपित की तलाश शुरु की गई । संदिग्ध की तलाश के दौरान एक युवक अमरीश का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग अमरीश को रायसी क्षेत्र से एक अदद अवैध चाकू के साथ दबोचा। आरोपी पुनः किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी की निशादेही पर चोरी हुयी नलकुप की मोटर को भी बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण आरोपित-
अमरीश पुत्र जोत सिह उर्फ सुनील निवासी औंसपुर लक्सर जनपद हरिद्वार
बरामदगी-
1- अवैध चाकू – 01
2- चुराई गई मोटर – 01
















Leave a Reply