रिपोर्ट – वंश शर्मा
श्यामपुर | न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानतीय वारंटों की शत-प्रतिशत तामील किए जाने हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में थाना श्यामपुर द्वारा चलाए जा रहे वांछित/इनामी/वारंटी गिरफ्तारी अभियान के क्रम में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । उक्त अभियान के अंतर्गत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय हरिद्वार द्वारा जारी NBW के संबंध में सटीक सुरागरसी एवं पतारसी के आधार पर वारंटियों को उनके निवास स्थान से हिरासत में लिया गया । दोनों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।
नाम पता वारंटी
1. शराफत पुत्र शमशेर निवासी ग्राम तपड़ोवाली, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 35 वर्ष
संबंधित वाद संख्या: 4546/2024
धारा-26 वन अधिनियम
2. नबाब पुत्र शमशेर निवासी ग्राम तपड़ोवाली, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 42 वर्ष
संबंधित वाद संख्या: 4546/2024
धारा-26 वन अधिनियम
















Leave a Reply