04 आरोपियों को रात्रि में चोरी करने के इरादे से चोरी की योजना बनाते हुए धर दबोचाआरोपी के कब्जे से आला नकब आदि किया गया बरामद |

रिपोर्ट – वंश शर्मा

सिडकुल | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सभी थाना क्षेत्र को सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग करने के आदेश प्राप्त हुए है । जिसके परिपेक्ष में सिडकुल पुलिस द्वारा रात्रि में HR नंबर की i10 कार से घूम रहे कुछ लड़को को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि ये लोग चोरी के इरादे से थाना क्षेत्र में चोरी की योजना बनाते हुए घूम रहे है । वाहन को चेक किया गया तो उसमें आलानकब व अन्य चोरी करने में काम आने वाले औजार मिले, चार आरोपियों को आला नकब के साथ पकडा गया । आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

नाम पता आरोपी
1.अंशुमान पुत्र अमित कुमार निवासी चरथावल थाना थाना भवन जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता सूर्य नगर कॉलोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2.शुभम चौधरी पुत्र वशिष्ट चौधरी निवासी ग्राम चुक्टी देवरिया थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर ।
3.आदर्श पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी ग्राम शिवपुर थाना नोखा जिला रोहतास बिहार हाल पता राधा एनक्लेव नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ।
4.रिजवान पुत्र मीर हसन निवासी मस्जिद के पास रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

बरामदगी का विवरण
1.हथोड़ा
2. छैनी
3. प्लास
4. पेचकस
5. i10 कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *