हरिद्वार पुलिस की वारन्टी अपराधियों की विरुद्ध कार्यवाही जारी एक वारन्टी आया हरिद्वार पुलिस की हिरासत में |

रिपोर्ट – वंश शर्मा

बुग्गावाला | एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा वांछित/ईनामी/वारण्टीयों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ हेतु दिशानिर्देश जारी किये गये है । उक्त क्रम में प्रभारी निरीक्षक बुग्गावाला द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये | उक्त क्रम मे पुलिस टीम द्वारा वारन्टी पंकज कुमार पुत्र भंवर सिह नि0 ग्राम बरूकी थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर सम्बन्धित वाद संख्या 210/2019 धारा 138 एनआई एक्ट न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय रूड़की जिला हरिद्वार को वारण्टी के हाल निवास निशू कालोनी निकट गोदावरी होटल के पास को0मंगलौर से पकडा गया ।

नाम पता वारण्टी –
पंकज कुमार पुत्र भंवर सिह नि0 ग्राम बरूकी थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर सम्बन्धित वाद संख्या 210/2019धारा 138 एनआई एक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *