फायर यूनिट हरिद्वार की सतर्कता से वाहन के डीजल टैंक को फटने से बचाया |

रिपोर्ट – वंश शर्मा

हरिद्वार | प्रातःकाल पर MDT पर प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए घटनास्थल देहरादून रोड निकट विश्वकर्मा चोक कोतवाली सिविल लाइन रुड़की के पास पहुंचकर उक्त स्थान पर पिकअप वाहन में लगी आग को मोटर फायर इंजन से होज पाइप पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी बचाया । फायर यूनिट की सजगता से डीजल टैंक को भी फटने से बचा लिया गया नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था उक्त पिकअप के केबिन की वायर फिटिंग अगले दो अगले टायर आदि जल गए हैं पिकअप के पिछले टायरों को भी जलने से बचा लिया गया है । उक्त पिकअप गणेश चोक से लढोरा की तरफ जा रहा था अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ जाने के कारण ट्रक ने ट्रक चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली थोड़ी सी देर में वाहन ने भयंकर आग पकड़ ली वाहन लपटों के साथ जलने लग गया घायल ट्रक चालक /स्वामी आरिफ मलिक पुत्र श्री कुर्बान निवासी लढोरा थाना मंगलौर को आंशिक रूप से घायल अवस्था में कोतवाली गंगनगर पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *