झबरेडा | वादी निवासी झबरेडा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि वादी की नाबालिक पुत्री को आरोपी मेहरबान पुत्र नजारहसन द्वारा अपने साथ बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म किये जाने के सम्बन्ध मे दी थी तहरीर के आधार पर थाना झबरेडा पर अभियोग पंजीकृत किया गया है । मुकदमा उपरोक्त में वांछित आरोपी मेहरबान उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे थे । अथक प्रयासों के फलस्वरूप आरोपी मेहरबान उपरोक्त को रात्रि को पुहाना रोड भगवानपुर से पकड़ा गया है ।
नाम व पता
मेहरबान पुत्र नजार हसन नि0 ग्राम तेलपुरा थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार।
















Leave a Reply