रानीपुर | एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में रानीपुर कोतवाली द्वारा
रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानो पर चैकिंग कर बैरियर नं0 6 व सुमननगर रानीपुर से चालकों के नशे में पाए जाने पर बिना नम्बर कार सहित कुल 02 कार व 04 दोपहिया वाहनों को मौके पर सीज किया गया व सभी चालकों को मेडिकल के पश्चात पुलिस हिरासत में लिया गया ।
विवरण आरोपित-
1- मानव त्यागी पुत्र राधेश्याम निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल
2- छोटू पुत्र मोलहद निवासी हेतमपुर आनेकी सिडकुल हरिद्वार
3- विक्रम पुत्र ब्रह्मपाल निवासी रावली महदूद सिडकुल
4- नरेन्द्र शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी पाण्डेवाला ज्वालापुर हरिद्वार
5- अभिषेक पुत्र अजय निवासी रानीपुर मोड ज्वालापुर हरिद्वार
6- अंकित पुत्र सुखपाल निवासी रामधाम कालोनी सिडकुल हरिद्वार
सीज वाहनों का विवरण-
1- कार – 02
2- दोपहिया – 04
















Leave a Reply