ज्वालापुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वांछित/ इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलने हेतु आदेश किया गया । कोतवाली ज्वालापुर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 749/24 से संबंधित आरोपी जगजीवन राम पुत्र स्वर्गीय समय सिंह निवासी सुभाषगढ़ तहसील ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी हजारीबाग थाना कनखल जिला हरिद्वार व सह आरोपी रोहित जो मुख्य आरोपी का भाई है जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी समय से लगातार ठिकाने बदलकर कानून से बचने का प्रयास कर रहे हैं । प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस द्वारा न्यायालय से 82 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त कर फरार चल आरोपी जगजीवन व रोहित उपरोक्त के घर पर नियमानुसार आसपास के लोगों की मौजूदगी में ढोल नगाड़ों के साथ लाउड डीलर से अनाउंसमेंट कर आरोपी जगजीवन व रोहित के घर पर 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया गया । जिसके वीडियो ग्राफी एवं फोटोग्राफी करते हुए आरोपियों के संबंध में मोहल्ले/ रिश्तेदारों के सूचित किया गया साथी आरोपी के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस को अवगत कराने हेतु बताया गया ।
काफी समय से चल रहा फरार, बचने के लिए बदल रहे लगातार ठिकाने अभियुक्तगण के विरुद्ध की गई 82 सीआरपीसी की कार्यवाही |
















Leave a Reply