कोतवाली नगर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति चौकी क्षेत्र में मामूर थे तभी चमगादड टापू के मध्य पानी की टंकी की ओर जाने वाले रास्ते के पास एक महिला स्कूटी से आ रही थी । पुलिस टीम को देखते ही उक्त महिला वापस मुडने लगी जिस पर पुलिस टीम को शक होने पर उक्त महिला को तुरन्त कुछ दूरी पर पकड लिया । म0कानि0 द्वारा उक्त महिला को चैंक किया तो उक्त महिला के पास 02 किलो 992 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता महिला आरोपी
महिला आरोपी निवासी काली माता मन्दिर वाली गली नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ।
बरामदगी-
02 किलो 992 ग्राम अवैध गांजा
















Leave a Reply