हरिद्वार | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शराब के धंधे में संलिप्त 01 अभि0गण को मय अवैध देशी शराब के साथ ऋषिकुल तिहाह से आगे शौचालय के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण निम्नवत है-
1-मु0अ0स0-898/24
धारा 60 आब0 अधि0
बनाम- सोमपाल पुत्र मवासी निवासी राजीव नगर काँलोन जैन काँलेज के पीछे ज्वालापुर थाना ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी-
40 पव्वे देशी शराब मार्का















Leave a Reply