रुड़की | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शत प्रतिशत पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त आदेश के क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा टीम गठित कर वारंटी कुर्बान पुत्र हनीफ निवासी पाली गुर्जर तेलीवाला हरिद्वार को IIT परिसर रुड़की से हिरासत में लिया गया | वारंटी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता वारंटी-
कुर्बान पुत्र हनीफ ग्राम तेलीवाला पाडली गुर्जर जनपद हरिद्वार
*वाद संख्या-*3061/23












Leave a Reply