रिपोर्ट – वंश शर्मा
कोतवाली नगर | जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा चमगादड टापू अन्डरपास के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान 02 आरोपियों को अवैध रुप से अपने-अपने पास रखे 02 चाकूओं के साथ पकड़ा गया । पूछने पर बताया कि दोनो चाकू को शौकियो तौर पर एवं लोगो को डराने के लिये अपने पास रखते है दोनो आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता आरोपी
नरेश पुत्र लीला निवासी ग्राम कोटडा थाना राजोल जिला केथल हरियाणा। 2- राजीव कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी कमलापुर मेहराब खान नवाबगंज थाना कुलडिया जिला बरेली उ0प्र0।
बरामदगी-
02 अदद नाजाज चाकू
Leave a Reply