रिपोर्ट – वंश शर्मा
गंगनहर | पुलिस टीम शांति व्यवस्था देखरेख क्षेत्र रोकथाम जुर्म मय वाहन के थाना क्षेत्र में रवाना थे । पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुलिस कर्मचारीगणों द्वारा एक व्यक्ति को एक चोरी का आधार कार्ड व ₹520/- नगद के साथ नहर पटरी लोहे के पुल के पास टीन सेट के सामने से पकड़ लिया ।आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता आरोपी
1-विभौर पुत्र रामलाल निवासी OPP केनरा बैंक निकट आरती डेयरी कुम्हारों वाली गली मकतूलपुरी रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।
बरामद माल
1- एक आधार कार्ड।
२- ₹520/- नगद।
Leave a Reply