रिपोर्ट – वंश शर्मा
झबरेडा | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार चलाये जा रहे सडक सुरक्षा व सडक दुर्घटना की रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए थाना झबरेडा पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग की गयी दौराने चैकिंग चालक कृष्णपाल द्वारा वाहन को शराब के नशे में चलाने पर कार्यवाही की गयी व वाहन को MV Act में सीज करते हुए वाहन को थाने पर दाखिल किया गया । चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई ।
नाम पता चालक
कृष्णपाल पुत्र सौदागर निवासी बुडपुर जट थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार।
Leave a Reply