रिकवरी एजेन्ट बन वाहन सवारों को तंग कर रहे युवक आए रडार पर दो आरोपी दबोचे, धारा 170 बीएनएसएस के तहत की गई चालानी कार्यवाही |

रिपोर्ट – वंश शर्मा

बहादराबाद | आम लोगो द्वारा चौकी शान्तरशाह पर सूचना दी गयी कि 02 व्यक्ति है जो बढेडी राजपुतान हाईवे पर गाडियों को रोककर गाडी वालों को परेशान कर रहे है, और स्वंय को बैंक के रिकवरी ऐजेन्ट बता रहे है । सूचना पर चौकी शांतरशाह की पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा दो 02 व्यक्ति अवैध रूप से जबरन गाडियां रोक रहे थे, उनसे गाडियां रूकवाने का कारण पूछा तो कोई भी वैध कारण न बता सके एवं मौके पर मौजूदा अधिकारी/कर्मचारियों व आम जन के साथ जोर-जोर से चिल्लाते हुये लडने झगडने लगे व आमदा फौजदारी होने लगे । काफी समझाने का प्रयास करने पर भी दोनों के न मानने तथा और अधिक उत्तेजित होने पर भविष्य़ में किसी अप्रिय घटना के घटित होने से रोकने के लिये दोनों को धारा 170 बीएनएसएस हिरासत में लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

विवरण आरोपित-
1- शौकिन पुत्र नजीर निवासी मौहल्ला चौहानन कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
2- नवनीत पुत्र मोहन लाल निवासी पंजाब सिंध क्षेत्र थाना कनखल हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *