देहरादून | पुलिस उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा काँवड मेले के दौरान आतंकवादी हमले के दृष्टिगत मॉक ड्रिल कराये जाने के आदेश के क्रम में तृप्ति भट्ट पुलिस अधीक्षक रेलवेज के आदेशानुसार एंव अरूणा भारती अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के दिशा निर्देशन में व स्वप्निल मुयाल पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज महोदय के नेतृत्व में “आतंकवादी घटना” के दृष्टिगत योगनगरी रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला होने पर की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में
थाना जीआरपी देहरादून, एटीएस,जनपदीय पुलिस,बीडीएस/स्वान दस्ता,आरपीएफ,टेलीकॉम विभाग,स्थानीय प्रशासन,चिकित्सा विभाग,स्थानीय अभिसूचना इकाई, एसओजी,अग्निशमन दस्ता,एसडीआरएफ क्यूआरटी व रेलवे विभाग आदि द्वारा यह मॉक ड्रिल की गई । जिसमें रेलवे स्टेशन योग नगरी पर ड्यूटीरत महिला कांस्टेबल ने सूचना दी की दो आतंकवादियों ने रेलवे स्टेशन योगनगरी के प्लेटफार्म नंबर 01 पर बम ब्लास्ट किया है जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं उनको जीआरपी व आरपीएफ द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वास्ते इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है, आतंकवादी बम ब्लास्ट कर तेजी से फायरिंग करते हुए द्वितीय श्रेणी पैसेंजर हाल में घुस गए हैं, जिन्होंने पैसेंजर हाल द्वितीय श्रेणी में बैठे दो यात्रियो को बंधक बना लिया है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून द्वारा कंट्रोल रूम ऋषिकेश को तत्काल सूचित किया व आवश्यक टीमों को भेजने की तथा घटना से अवगत करा कर मदद की लिए कहा तथा अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय व पुलिस अधीक्षक रेलवेज को वस्तुस्थिति से घटना से अवगत कराया कि रेलवे स्टेशन योगनगरी के प्लेटफार्म नंबर 01 पर बम ब्लास्ट हुआ, जिसमे 02 व्यक्ति घायल हुये है तथा आतंकवादियों द्वारा 02 यात्रियों को द्वितीय श्रेणी पैसेंजर हाल में बंधक बनाया गया है । सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देहरादून चौकी जीआरपी ऋषिकेश पर मौजूद फोर्स को लेकर तत्काल स्टेशन पर पहुंचे तथा आउटर कॉर्डन व इनर कॉर्डन टीमें बनाकर पब्लिक को रोका गया तथा स्टेशन से पब्लिक को इवेक्युएट कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया । कुछ समय पश्चात वहां पर एटीएस, बीडीएस,जिला पुलिस,एसओजी,लोकल एडमिनिस्ट्रेशन,मेडिकल टीम आदि अधिकारी गण पहुंच गए । यात्री प्रतिक्षालय द्वितीय श्रेणी में आतंकोयों द्वारा दो यात्रियों को बंधक बनाया हुआ था इन आतंकियों को ए0टी0एस0 टीम द्वारा चेतावनी देकर आत्मसमर्पण हेतु कहा गया परन्तु आत्मसमर्पण न करने पर अग्रिम कार्यवाही करते हुये दोनो आतंकवादियों मार गिराया व दोनों बन्धक यात्री गणो को सुरक्षित बचा लिया गया । सभी विभागों की टीमों ने इस कार्यवाही में अहम भूमिका अदा की । बाद में पता चला कि यह मॉक ड्रिल थी । उक्त मॉक ड्रिल के दौरान पायी गयी कमियों में सुधार हेतु उच्चाधीकारी गणों द्वारा मॉक ड्रिल में शामिल समस्त टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित अधिकारीगण व टीमें
1- योगेश मेहरा –उप जिलाधीकारी ऋषिकेश मय टीम
2- स्वप्निल मुयाल -पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड हरिद्वार
3- सुरेन्द्र शर्मा – स्टेशन अधीक्षक योगनगरी ऋषिकेश मय टीम
4- अशोक कुमार -प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देहरादून मय टीम
5- कविन्द्र सजवाण- निरीक्षक एस0डी0आर0एफ0 मय टीम
6- सनोज कुमार – प्रभारी आर0पी0एफ0 पोस्ट ऋषिकेश मय टीम
7- आनन्द गिरी -चौकी प्रभारी जीआरपी ऋषिकेश मय टीम
8- शिशुपाल राणा –वरिष्ठ उप0नि0 कोतवाली ऋषिकेश मय टीम
9- अमित सिंह राणा – उ0नि0 ATS मय टीम
10- बलवीर सिंह – उ0नि0 BDS देहरादान मय टीम
11- संजय कुमार -ASI संचार विभाग ऋषिकेश मय टीम
12- समलपाल सिंह – एल0एम0एफ0 फायर सर्विस ऋषिकेश मय टीम
13- 108 एम्बुलेंस सर्विस मय टीम















Leave a Reply