देहरादून | रेलवे-स्टेशन देहरादून पर ड्यूटीरत जीआरपी कर्मियों को एक बालक निवासी-ग्राम बनेड़ा थाना-किरतपुर बिजनौर, उत्तर प्रदेश उम्र- करीब 17 वर्ष रेलवे स्टेशन देहरादून पर अकेला बैठा हुआ मिला । जिसपर शक होने पर बालक से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा घर से परिजनों के डांटने पर नाराज होकर आना बताया गया । सुरक्षा की दृष्टि से बालक उपरोक्त को थाना जीआरपी देहरादून में लाकर बिठाया गया व परिजनों से संपर्क कर थाना आकर बालक को ले जाने हेतु अवगत कराया गया। तत्पश्चात बालक के चाचा थाना जीआरपी देहरादून आए व बालक की पहचान अपने भतीजे के रूप में की गई । बाद पहचान सुनिश्चित होने व आवश्यक कार्यवाही कर बालक को उसके चाचा के सकुशल सुपुर्द किया गया । बालक के परिजनों द्वारा पुलिस के उक्त कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की व आभार प्रकट किया गया ।
रेलवे स्टेशन देहरादून पर घर से बिन बताये आ जाने पर बालक को जीआरपी की सतर्कता ने मिलवाया परिजनों से |















Leave a Reply