लम्बे समय से फरार चल रहे वारण्टी को किया गिरफ्तार |

देहरादून | वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा फरार वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित चलाये जा रहे 01 माह के अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेलवेज के आदेशानुसार वान्छित वारण्टी को गिरफ्तार करने हेतु थाना जीआरपी देहरादून पर एक टीम गठित की गयी थी । जिसके अनुपालन मे थाना जीआरपी देहरादून की टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त गुलबहार पुत्र मौ0 सईद निवासी नूर बस्ती मोहज्जम कालोनी थाना सिटी कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी कासाबाद चौक मौहल्ला बाबा कर्मयोगी- नूरबाला पिण्ड थाना मेहरबान, जिला लुधियाना, पंजाब उम्र- 27 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-1927/2020 मु0अ0सं0- 16/2019 धारा- 25 आयुध अधि0 चालानी थाना जीआरपी देहरादून को लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *