देहरादून |तृप्ति भट्ट पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड के आदेशानुसार अरुणा भारती अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी के दिशा-निर्देशन में व स्वप्निल मुयाल पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी के पर्यवेक्षण में “गौरा शक्ति योजना” के अन्तर्गत बालिकाओं/महिलाओं को Self Defence Techniques “ सिखाए जाने के क्रम मे थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन देहरादून परिसर में बालिकाओं/महिलाओं को Self Defence Techniques “ के बारे में डेमो देकर जागरूक किया गया जिसमें थाना जीआरपी देहरादून पर नियुक्त प्रशिक्षित महिला आरक्षी 222 लीला व म0कानि0 14 संगीता राणा थाना जीआरपी देहरादून द्वारा महिला यात्रियों महिला रेलवे /आरपीएफ कर्म0गणों महिला सफाई कर्मियों व रेलवे कालोनी देहरादून में निवासरत बालिकाओं को अपनी सुरक्षा हेतु Self Defence Techniques आत्मरक्षा के तरीकों के बारे में बताया गया साथ ही महिलाओ को गौरा शक्ति एप्प महिला / बाल अपराध , साईबर अपराध व महत्वपूर्ण आकस्मिक हैल्प लाईन नम्बर 112,1090 इत्यादि की जानकारी दी गयी । उपस्थित महिलाओं व अन्य रेल यात्रियों को जीआरपी कर्म0गण द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुये नशा न किये जाने के संबंध में जागरुक किया।
जीआरपी देहरादून द्वारा महिला रेल यात्रियों को किया गया सेल्फ डिफेंस महिला बाल अपराध एवं साइबर अपराध के सम्बन्ध में डेमो देकर जागरुक |

Leave a Reply