चम्पावत | अजय गणपति पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु सभी थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्रअंतर्गत वाहन चेकिंग संचालित कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है । उपरोक्त क्रम में थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा सुगम एवं सुरक्षित यातायात को सुनिश्चित किए जाने हेतु खेतीखान तिराहे में की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुये वाहन चालक नाथू राम पुत्र हयात राम निवासी ग्राम बेडा ओढ़, इजड़ा, थाना लोहाघाट, जिला -चम्पावत उम्र लगभग 36 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार कर वाहन संख्या UK-03-TA-1584 ऑल्टो कार को सीज़ किया गया है। उपरोक्त सम्बन्ध में अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है । सुगम एवं सुरक्षित यातायात एवं जन सामान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमो के अक्षरश: अनुपालन हेतु निर्देशित किया जा रहा है ।
ड्रिंक एंड ड्राइव पर लोहाघाट पुलिस का प्रहार चालक गिरफ्तार वाहन सीज |














Leave a Reply