चंपावत | क्षेत्राधिकारी चंपावत शिवराज सिंह राणा द्वारा कोतवाली चंपावत तथा क्षेत्राधिकारी टनकपुर वंदना वर्मा द्वारा चौकी ठुलीगाड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया उनके द्वारा बतायी गायी समस्याओ का मौक़े पर ही समाधान किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेखों, मैस, बैरक, आवास परिसर, आदि का निरीक्षण किया गया । कोतवाली/ चौकी मे नियुक्त सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अधिक से अधिक सत्यापन करने व निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु बताया गया व ग्राम अपराध रजिस्टरों को अपडेट रखने हेतु बताया गया साथ ही साइबर क्राइम टोल फ्री नम्बर 1930 , पोक्सो, नशे के दुष्प्रभावों, के संबंध में नागरिकों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही नियुक्त समस्त विवेचकों का पेंडिंग विवेचना, लम्बित प्रार्थना पत्र, पंचायत नामा,आई टी एक्ट, ई बिटबुक, ई सम्मन, नेटग्रीड, संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चैकिंग आदि के संबंध में आदेश कक्ष लेकर विवेचना को अनावश्यक रूप से लंबित न रखते हुए शीघ्र गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने प्रार्थना पत्रों का सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित अवधि से पूर्व निस्तारित करने लम्बित वारंटों, सम्मन, नोटिसों कि शत प्रतिशत तामिल करने, संदिग्ध व्यक्तियों,वाहन चैकिंग आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। व सभी को वर्तमान में मुख्यालय व रेंज से प्राप्त आदेशों/अभियानों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।
पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत टनकपुर द्वारा कोतवाली चंपावत चौकी ठुलीगाड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया |
















Leave a Reply