आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत थाना कोतवाली पंचेश्वर , सशस्त्र सीमा बल(SSB) व थाना तामली,SSB तामली द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा में किया गया फ्लेग मार्च |

चंपावत |  SI हेमंत सिंह कठेत( थानाध्यक्ष पंचेश्वर ) SSB पंचेश्वर व SI कैलाश चंद्र जोशी थानाध्यक्ष तामली SSB तामली के साथ समन्वय बैठक की गई, एवं लाभप्रद सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त पंचेश्वर पुलिस टीम द्वारा कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रअंतर्गत भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमावर्ती ग्राम सभा खाई कोट, पंत्युड़ा, खेत गाँव व थाना तामली पुलिस टीम द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती ग्राम चामी, रआयल, बचकोट, तामली क्षेत्र में आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत आसामाजिक व आवांछित तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखे जाने, आसामाजिक व आवांछित गतिविधियों पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाये जाने व् लाभप्रद सूचना के संकलन हेतु संयुक्त कांबिंग / फ्लैग मार्च भी किया गया । संयुक्त फ्लेग मार्च के दौरान स्थानीय जन सामान्य से वार्ता कर बाहरी जनपदों व राज्यों से आये /अपरिचित व्यक्तियों के सत्यापन, स्थान विशेष में रह रहे नेपाली नागरिकों की सूची को अध्याविधिक व् लाभप्रद सूचनाओं का संकलन किया गया ।
दृष्टिगत

 

।। मित्रता, सेवा, सुरक्षा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *