चम्पावत । अजय
गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत के नेतृत्व में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राट्रीय एकता दिवस के अवसर पर चम्पावत पुलिस द्वारा Run For Unity कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Run For Unity का आयोजन बस स्टैंड चम्पावत से पुलिस लाइन चम्पावत तक किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मनीष कुमार जिलाधिकारी चम्पावत, अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत, नगर पालिका अध्यक्ष चम्पावत प्रेमा पाण्डेय,दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पाण्डे, विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश चन्द्र तिवारी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष चम्पावत विकास शाह, तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने तथा स्वयं को इस कार्य के लिए समर्पित करते हुए देशवाशियों के बीच यह संदेश फैलाने तथा, देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देते हुए सत्यनिष्ठा से संकल्प लेकर एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना जन-जन तक पहुचाना है। जो सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन और कार्यों से प्रेरित है । कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड चम्पावत से पुलिस लाइन चम्पावत तक किया गया। इस दौरान जनपद चम्पावत पुलिस, 5वी वाहिनी एसएसबी, 36वी वाहिनी आईटीबीपी व आर्मी कैम्प चम्पावत के जवानों, गणमान्य व्यक्तियों, सम्मानित नागरिकों, स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग किया। दौड़ (Run For Unity) का उद्देश्य एकता और अखंडता का संदेश देकर आम जनमानस को राष्ट्रहित में जागरूक करना है।
















Leave a Reply