साइबर सुरक्षा विषय पर थाना लोहाघाट,कोतवाली पंचेश्वर, थाना तामली पुलिस टीम द्वारा चलाया गया जनजागरुकता अभियान |

चम्पावत | अजय गणपति पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा साईबर अपराध , डिजिटल अरेस्ट एंव नए कानूनों के संबंध में जानकारी देकर जागरूकता अभियान संचालित किए जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त के क्रम में SI हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी बाराकोट, थाना लोहाघाट, द्वारा मय पुलिस टीम के कस्बा बाराकोट , उ0नि0 हेमंत सिंह कठेत प्रभारी कोतवाली पंचेश्वर द्वारा गुरुकुल अकैडमी चमदेवल व हॉली डोन पब्लिक स्कूल खालगड़ा तथा उ0नि0 कैलाश चन्द्र जोशी प्राभारी थाना तामली द्वारा मंच चौकी क्षेत्र में साइबर सुरक्षा” विषय में जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । उक्त अभियान में उपस्थित सभी विद्यालय प्रबंधन व छात्र-छात्राओं/ आम जनमानस को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों विशेष कर डिजिटल अरेस्ट व महिला अपराध विषय में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया । साइबर अपराधों के विषय में प्रचलित नवीन क़ानूनी प्रावधानो एवं साइबर अपराध घटित होने पर आपातकालीन दूरभाष नंबर 1930, 112 आदि से भी अवगत कराया गया ।

साइबर अपराध मुक्त डिजिटल भारत” के संदर्भ में शपथ भी ग्रहण करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *