चम्पावत । अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम
से सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के अवसर पर जनपद के प्रत्येक थाना स्तर पर “Run For Unity” तथा 01 अन्य कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
👉सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (31 अक्तूबर 2025) पर प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे तथा समय से सभी आवश्यक प्रबन्ध करना सुनिश्चित करेंगें,
👉कार्यक्रम को व्यवस्थित और अनुशासित ढंग से संपन्न करायकरायेगे
👉कार्यक्रम हेतु सभी थानों द्वारा एक समान बैनर, पोस्टर, टी-शर्ट, कैप आदि तैयार करायेगें,
👉कार्यक्रम के दौरान मेडिकल टीम व एम्बुलेंस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो,
👉Run for Unity को प्रतियोगिता न बनाते हुए प्रतीकात्मक एकता दौड़ के रूप में आयोजित करायेगें,
👉कार्यक्रम में जनसामान्य, स्कूल/कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, एनजीओ, सेवानिवृत्त अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, खिलाड़ी आदि को शामिल करेगें,
👉 सभी प्रतिभागियों को एकरूपता में रखने हेतु छात्र अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में व पुलिस कर्मी पीटी ड्रेस में शामिल होगें।
👉बैनर, तख्तियाँ और प्रचार सामग्री में सरदार बल्लभ भाई पटेल की छवि का उपयोग करेगें, जिसके नमूने भारत सरकार के पोर्टल https://runforunity.nic.in से प्राप्त किया जा सकता हैं,
👉 उक्त कार्यक्रमो की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व ड्रोन से कवरेज करेगें,
👉उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय सम्मानित व्यक्तियों करायेंगे तथा कार्यक्रम समाप्ति पर सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था करेगें,
👉 Run for Unity हेतु आयोजन स्थल दर्शनीय या ऐतिहासिक स्थानों, नदी तटों, बॉर्डर एरिया आदि में करायेगें,
👉 गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, एक कार्यक्रम Run For Unity तथा दूसरा कार्यक्रम राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून व्यवस्था, पुलिस की छवि सुधार व जनसंवाद से संबंधित मीडिया या नुक्कड़ नाटक आदि के रूप में आयोजित करेगें।
















Leave a Reply