जनपद चंपावत के कोतवाली पंचेश्वर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के संदर्भ में चलाया गया जनजागरुकता अभियान |

चम्पावत | अजय गणपति पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा नशे के विरुद्ध निरंतर जन जागरूकता अभियान संचालित किए जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है । उपरोक्त क्रम में ASI जगत रोंकली -प्रभारी चौकी रौसाल थाना पंचेश्वर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज रौसाल में नशा मुक्त जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/ छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों/ नशा मुक्ति व अवैध मादक पदार्थों, के विषय में वर्तमान में प्रचलित क़ानूनी प्रावधानो *से अवगत कराया गया व पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी *टोल फ्री नम्बर- 14446/112 व अन्य आपातकालीन नंबर के बारे में जानकारी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *