चम्पावत | पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्दॆशन मे नशे व मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए खंडर नुमा मकान एनएचसी का पूर्व में कार्यालय रहा होगा स्टोन क्रेशर वाली रोड के पास से थाना टनकपुर पुलिस टीम व SSB टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत कुलदीप कश्यप पुत्र नन्हेंलाल निवासी टैक्सी स्टैंड टनकपुर जिला चम्पावत के कब्जे से 03.31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद व राजन सक्सेना पुत्र उमेश सक्सेना निवासी शारदा चुंगी टनकपुर जनपद चंपावत के कब्जे से 3.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण उपरोक्त के विरूद्ध थाना टनकपुर में FIR no 118/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
थाना टनकपुर पुलिस व SSB टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत 6.61 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार |
















Leave a Reply