चंपावत | क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा द्वारा चौकी ठुलीगाड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कोई समस्य़ा का होना नहीं बताया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेखों, मैस, बैरक, आवास परिसर, आदि का निरीक्षण किया गया व चौकी में सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को बीट रजिस्टरो , ग्राम अपराध रजिस्टरो को अपडेट करने हेतु बताया गया।व साइबर क्राइम व टोल फ्री नम्बर 1930 , पोक्सो, नशे के दुष्प्रभावों,सड़क सुरक्षा, के सम्बन्ध के बारे में क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों के छात्र व छात्राओं को व जनता को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
2- क्षेत्राधिकारी टनकपुर द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोतवाली टनकपुर क्षेत्र में पड़ने वाले स्नान घाटों शारदा घाट व चौकी बूम घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान सुरक्षा संबंधित व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। व उनसे गहरे स्थानों पर स्नान न करने हेतु बताया गया। और ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को ड्यूटी सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
















Leave a Reply