चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत की अध्यक्षता में पुलिस लाईन चम्पावत में जनपद चम्पावत के सभी क्षेत्राधिकारियो/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी जिसमें |
▶ पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी।
▶उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि,पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान करने हेतु संबंधित को निर्देषित किया गया।
▶विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों की बरामदगी व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाले 09 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र व नगद पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
▶;पुलिस मुख्यालय व रेन्ज स्तर पर चलाये जा रहें अभियानों में शतप्रतिशत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
▶सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारीयों को यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने, परिवहन व प्राइवेट बसों की चेकिंग बढ़ाये जाने, शीतकाल के दौरान कोहरे से वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने, सड़क मार्ग पर साइन बोर्ड लगाए जाने, ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को रिफ्लेक्टिंग जैकेट उपलब्ध कराये जाने, जनपद के मुख्य मुख्य स्थानों पर चेकिंग बढ़ाये जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने, नशे तथा साइबर अपराध से लोगों को बचाये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किए जाने, बाहरी व्यक्तियो/ किरायेदार सत्यापन अधिक से अधिक किए जाने, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, किये जाने, सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ऑनलाईन जी0डी0/ सभी पोर्टलों को शतप्रतिशत भरे जाने, लम्बित मालों / अभियोंगो/ विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।
उक्त अपराध गोष्ठी में वन्दना वर्मा क्षेत्राधिकारी चम्पावत, शिवराज सिंह राणा क्षेत्राधिकारी टनकपुर, तनुजा वर्मा ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी चम्पावत, महेश चंद्रा, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन, जितेंद्र सिंह गर्व्याल, प्रभारी निरीक्षक, डीसीआरबी, विजय सिंह अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, दूरसंचार, उ0नि0 मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी, उ0नि0 ज्योति प्रकाश, प्रभारी यातायात, उ0नि0 दीवान सिंह जलाल, वाचक, उ0नि0 दिनेश चंद्र, प्रभारी एलआईयू, समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष /शाखा प्रभारी जनपद चंपावत सहित पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, यातायात पुलिस के पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सूची –
01- आरक्षी योगेश जोशी, यातायात तथा आरक्षी सुभाष राणा, यातायात (बेस्ट ईम्पलॉय ऑफ द मन्थ)
02- उ0नि0 ललित पांडेय, कोतवाली चंपावत
03- अ0उ0नि0 साबिया अंशारी, कोतवाली चंपावत
04- अ0उ0नि0 प्रेम सिंह चड्डा, पुलिस लाइन
05- मुख्य आरक्षी सुरेश सिंह, थाना पाटी
06- मुख्य आरक्षी जगवीर सिंह, थाना बनबसा
07- आरक्षी विनोद जोशी, सर्विलांस
08- लीडिंग फायरमैन राजेन्द्र नाथ, टनकपुर
















Leave a Reply