चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त के क्रम में जनपद चंपावत के थाना रीठा साहिब क्षेत्र अंतर्गत कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष थाना रीठासाहिब के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी बुड़म क्षेत्र अंतर्गत मोटर साइकिल टैक्सी वाहन संख्या UK04TB-4226 अपाचे मे अभियुक्त साहिल नेहरा पुत्र शमशेर सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी H NO- 624 निन्दाना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा के कब्जे से 11.200 किलोग्राम चरस बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । घटना में सम्मिलित 01 अन्य अभियुक्त जो की मौके से भागने में सफल रहा, की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं । घटना में सम्मिलित हरियाणा के अन्य 02 लोग जो कि साथ में आए थे और वाहन संख्या HR 46G 8997 से आगे-आगे रैंकी करते हुए जा रहे थे, भी भागने में सफल रहे। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है । उपरोक्त संबंध में थाना रीठा साहिब में मुकदमा अपराध संख्या 22/2024 अंतर्गत धारा 8/20/ 29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम तीनों हरियाणा निवासी लोगों द्वारा हरियाणा राज्य से देवीधूरा आकर देवीधूरा निवासी 01 युवक से यह चरस खरीदी । देवीधूरा निवासी युवक द्वारा द्वारा यह चरस स्थानीय क्षेत्र के लोगों से कम दामों में खरीदकर ऊँचे दामों मे बेची जाती है। हमारे द्वारा पूर्व में भी तथा आज भी यह चरस उक्त व्यक्ति से खरीदी गयी। जिसे हम लोग हरियाणा राज्य में ले जाकर और ऊँचे दामों में बेचते है । आज दिनांक को भी यह चरस हमारे द्वारा उक्त युवक से खरीदकर ले जायी जा रही थी साथ ही भानू उपरोक्त द्वारा हमें पुलिस से बचाव वाले रास्तो से ले जाकर टनकपुर तक पहुचाने की योजना थी लेकिन पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्तगणों में से अभियुक्त 01 अभियुक्त थाना सुनरिया जिला रोहतक हरियाणा से एनडीपीएस के मामले में 3 साल जेल में रह चुका है । अन्य अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
कीमत- बरामदा चरस की कीमत लगभग 11 लाख रुपये है।
अभियुक्तगण –
01- साहिल नेहरा पुत्र शमशेर सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी H NO- 624 निन्दाना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा (गिरफ्तार)
नोट- पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा भारी मात्रा में चरस बरामद करने वाली पुलिस टीम को 5000/रू0 नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी है ।
















Leave a Reply