चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है । उक्त के क्रम में थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत थाना लोहाघाट पुलिस तथा एस0ओ0जी0 चम्पावत टीम द्वारा देवराड़ी बैण्ड क्षेत्र से मोटर साईकिल वा0 सं0 UK05 D 0177 K.T.M. मे अभियुक्त अरुण प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण राम, नि0- बोरागोठ, थाना टनकपुर के कब्जे से 672.5 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
उक्त सम्बंध मे थाना लोहाघाट मे मुकदमा एफआईआर न0 59/2024 धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी- कुल 672.5 ग्राम
















Leave a Reply