नशा तस्करों के विरुद्ध रीठा पुलिस की कार्यवाही खटीमा का यूट्यूबवर चरस तस्करी में गिरफ्तार |

चम्पावत | पुलिस अधीक्षक चंपावत व क्षेत्राधिकार चंपावत द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिस क्रम में देर रात्रि थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी बुडम के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त लव अग्रवाल पुत्र राकेश कुमार निवासी हाथीखाना वार्ड नंबर 5 खटीमा को 410 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया लव अग्रवाल द्वारा बताया कि वह चरस पीने का आदी है पहाड़ों से चरस इकट्ठा कर खटीमा गोटिया निवासी फहीम लाल के लिए ले जाता है इसके बदले में फहीम लाल लव अग्रवाल को कुछ चरस और पैसे देता है अभियुक्त के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में FIR NO- 20/24 धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *