नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में बनबसा क्षेत्र से 20.47 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार |

चंपावत | पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्दॆशन मे नशे व मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत मीनाबाजार तिराहे के निकट स्थित वन विभाग के बैरियर के पीछे 500 मीटर अन्दर साल-सागौन के जंगल मे बनबसा पुलिस द्वारा अभियुक्त अमन कुरेशी पुत्र रफीक अहमद उर्फ छोटू उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं0 03 बनबसा जिला चम्पावत के कब्जे से 20.47 ग्राम नाजायज स्मैक/हेरोईन बरामद की  |

अभियुक्त के कब्जे से 20.47 ग्राम नाजायज स्मैक/हेरोईन बरामद होने के आधार पर उसे धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना बनबसा पर मु0FIR NO- 113/2024 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम अमन कुरैशी पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम पता- अमन कुरेशी पुत्र रफीक अहमद उर्फ छोटू उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं0 03 बनबसा जिला चम्पावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *