चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत मे साईबर अपराधों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडितों की मदद किये जाने हेतु एस0ओ0पी0 तैयार कर थाना/शाखाओं में महिला हैल्प डैस्क/सीसीटीएनएस में नियुक्त कार्मिकों को 01 दिवसीय प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त के क्रम में विगत दिनों पुलिस अधीक्षक के निर्देसानुसार साईबर अपराधों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद स्तर पर 01 एस0ओ0पी0 तैयार की गयी है। आज वन्दना वर्मा, क्षेत्राधिकारी चम्पावत तथा साईबर सैल, चम्पावत द्वारा जनपद चम्पावत के पुलिस लाईन चम्पावत में जनपद के सभी थाना /शाखाओं के महिला हैल्प डैस्क/सीसीटीएनएस में नियुक्त कार्मिकों को 01 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । उक्त प्रशिक्षण में सभी कार्मिको को साईबर अपराधों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडितों की मदद किये जाने हेतु जनपद स्तर पर तैयार की गयी एस0ओ0पी0 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा सभी को एस0ओ0पी0 के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साईबर फ्राड होने पर एस0ओ0पी0 के अनुसार एनसीआरपी पोर्टल/1930/ साईबर पुलिस पोर्टल में कार्य करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।
साईबर अपराधों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडितों की तुरन्त सहायता किये जाने हेतु दिया गया 01 दिवसीय प्रशिक्षण |
















Leave a Reply