टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा किया गया सकुशल रेस्क्यू |

चम्पावत | जनपद चम्पावत के चौकी चल्थी, कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत मध्य रात्रि मे सूचना प्राप्त हुई की नशे की हालत में एक व्यक्ति खेतखोला, चम्पावत –टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पहाड़ी से खाई में गिर गया है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाहा करते हुए उ0नि0निर्मल लटवाल, चौकी प्रभारी, चल्थी के नेतृत्व में पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 02 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त घायल व्यक्ति विपिन नगरकोटी पुत्र शंकर दत्त नगरकोटी, निवासी बिण, जनपद पिथौरागढ़ को गहरी खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्साल चम्पावत भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *