चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में साईबर सम्बन्धी अपराधों से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु साईबर सैल तथा सभी थानाप्रभारियो को निर्देशित किया गया है । उक्त के क्रम में जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर के नेतृत्व में साईबर सैल टनकपुर द्वारा MDM स्कूल टनकपुर की छात्र-छात्राओं को महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा और साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजन किया गया। शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी टनकपुर ने बताया कि लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करना। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधानों और सहायता सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। निम्न विषयों के बारे मे जागरूक किया गया जिसमें वर्तमान समय में विभिन्न तरीको से हो रहे साईबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए उनसे बचने के तरीको कें बारे में जागरूक किया गया।
➡किसी अज्ञात ईमेल से आयी ईमेल अटैचमेंट को कभी भी ना खोलें. क्योंकि इसमें वायरस भी हो सकता है. और यह साइबर अपराधियों द्वारा आपका डाटा चुराने की एक साजिश भी हो सकती है.
➡ असुरक्षित WIFI नेटवर्क का इस्तेमाल ना करें
➡ Online Cyber Crime Reporting Portal / हेल्पलाइन नंबर 1930 पर आप साइबर क्राइम के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं.
➡ यातायात के नियमों के बारें मे जानकारी देते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, रैश ड्राईविंग नहीं करने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नहीं बैठाने और शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की गयी। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया
➡ महिला सम्बन्धी अपराधो के बारे मे जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये विभिन्न प्रकार के कानूनी प्राविधानों के बारें में जागरूक किया गया। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप के बारें में जागरूक कर उक्त एप को डाउनलोड करने की अपील की गयी तथा पुलिस सहायता न0-112, 9411112984 के बारे में भी जागरूक किया गया ।
➡हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें. पासवर्ड ऐसा रखें जिसका कोई भी व्यक्ति आसानी से अनुमान ना लगा सके. अपने पासवर्ड को हमेशा गुप्त रखें और किसी को ना बताएं.
➡किसी अज्ञात ईमेल से आयी ईमेल अटैचमेंट को कभी भी ना खोलें. क्योंकि इसमें वायरस भी हो सकता है. और यह साइबर अपराधियों द्वारा आपका डाटा चुराने की एक साजिश भी हो सकती है.
➡ असुरक्षित WIFI नेटवर्क का इस्तेमाल ना करें
















Leave a Reply