चम्पावत | अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा पैंडिंग विवेचनाओं को समय से निस्तारित करने हेतु सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया है | उक्त के क्रम में वंदना वर्मा क्षेत्राधिकारी चम्पावत द्वारा कोतवाली चम्पावत व कोतवाली पंचेश्वर के विवेचकों का ओ0आर0 लिया व विवेचनाओं के सम्बन्ध में प्रगति की समीक्षा की गई तथा आई0टी0 एक्ट, के0वाई0सी0 व मोबाईल के आधार पर आये नाम, बाहरी राज्यो से सम्बन्धित विवेचनओं को गैर राज्यों में भेज कर गिरफ्तारी, लम्बित विवेचनाओ, पंचायतनामा,शिकायती पत्रों, साइबर से सम्बन्धित जाँचों को त्वरित निस्तारण व वारण्ट,सम्मन, नोटिस को समय से तामील करने हेतु निर्देशित किया गया।
क्षेत्राधिकारी चम्पावत सुश्री वंदना वर्मा द्वारा लिया विवेचकों का ओ.आर |
















Leave a Reply