चम्पावत | “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक निर्मल सिंह लटवाल द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत “राजकीय इंटर कॉलेज चल्थी में गोष्ठी आयोजित कर, “नशा मुक्ति जन जागरुकता” कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त गोष्ठी में उपस्थित सभी छात्र / छात्राओं व विद्यालय की अध्यापकों को नशे के दुष्परिणामों/ नशा मुक्ति व अवैध मादक पदार्थों के विषय में वर्तमान में प्रचलित क़ानूनी प्रावधानो से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति अभियान में पुलिस व छात्र / छात्राओं की आपसी सहभागिता और उत्तरदायित्व एवं नशा मुक्ति के संदर्भ में स्थानीय जन की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराते हुए अपने आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई एवम यातायात नियमों के साथ-साथ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर- आपातकालीन न0 112, साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 / उत्तराखंड पुलिस एप / गौरा शक्ति एप, साइबर अपराध वह उनसे बचाव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई |
“नशा मुक्त भारत ” अभियान के तहत चौकी चल्थी कोतवाली चंपावत जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के संदर्भ में चलाया गया जनजागरुकता अभियान |
















Leave a Reply