चमोली | एसपी चमोली सर्वेश पंवार के कुशल निर्देशन एवं “नशामुक्त चमोली अभियान” के तहत जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है । सायंकाल सिमली मोटर मार्ग पर जखेड यात्री सैड के पास व0उ0नि0 संजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक जसपाल सिंह पुत्र रूप सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हिमनी, पो.ओ. घेस, थाना व तहसील थराली, जनपद चमोली पुलिस को देखकर सकपकाया और भागने का प्रयास किया। लेकिन चौकस पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा । जैसे ही पुलिस ने युवक का बैग खंगाला, तो बैग खोलते ही एक प्लास्टिक डिब्बा मिला, और उसमें भरी हुई थी गाढ़ी काली चरस की गांठें, जिनका वजन नापने पर 01 किलो 31 ग्राम निकला (अनुमानित कीमत ₹2,05,000/-) । बैग में पुलिस को एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला, जिससे साफ था कि यह माल बेचने और तोलने का धंधा है और फिर नोटों की गड्डी—₹17,000/- नकद—जिसे युवक ने कबूल किया कि उसने चरस बेचकर कमाए थे। बरामद अवैध चरस एवं अन्य सामान के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0–53/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
चमोली पुलिस का संदेश
नशे का कारोबार समाज और युवा पीढ़ी के लिए सबसे बड़ा खतरा है। चमोली पुलिस इस जहर के कारोबारियों को किसी भी दशा में बख्शेगी नहीं। नशे के खिलाफ हमारी जंग लगातार जारी है।
















Leave a Reply