विश्वकर्मा जयंती पर पुलिस लाइन गोपेश्वर सहित जनपद की सभी थाना-चौकियों में विशेष पूजन एसपी चमोली ने की शस्त्रों व औजारों की आराधना |

चमोली | शिल्प एवं यांत्रिक कला के जनक भगवान विश्वकर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन गोपेश्वर सहित जनपद की सभी थाना-चौकियों में भक्तिमय माहौल रहा। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने पूर्ण विधि-विधान के साथ शस्त्रों, औजारों व मशीनों की पूजा-अर्चना कर विश्वकर्मा भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया । कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद शस्त्रागार में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्राह्मण आचार्य द्वारा विधिवत पूजन संपन्न कराया गया। पूजन के दौरान शस्त्रों और उपकरणों को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष रखकर उनकी पवित्रता और शक्ति का स्मरण किया गया । इस दौरान एसपी चमोली ने कहा कि “पुलिस का काम इन्हीं उपकरणों पर टिका हुआ है। भगवान विश्वकर्मा से हमारी प्रार्थना है कि ये सभी उपकरण हमेशा सही से कार्य करें और जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे। जिस तरह भगवान विश्वकर्मा ने अपने कौशल से सोने की लंका का निर्माण किया, उसी तरह हमारे पुलिसकर्मी भी अपने उपकरणों का सही उपयोग कर हर कठिनाई का समाधान करेंगे । पूजन उपरांत समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रसाद वितरण किया गया और सामूहिक रूप से भगवान विश्वकर्मा से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया । साथ ही जनपद के सभी थाना-चौकियों में भी विश्वकर्मा पूजा-अर्चना धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न की गयी । इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन बिष्ट, प्रतिसार निरीक्षक चमोली आनंद सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *