जोशीमठ | वादी गणेश लाल ने थाना कोतवाली जोशीमठ पर तहरीर दी कि अज्ञात चोर उसकी तपोवन स्थित वेल्डिंग की दुकान से कटिंग मशीन, हैंड ग्राइंडर, वेल्डिंग मशीन व अन्य सामान चोरी कर ले गया। चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग ₹30,000 आँकी गई ।
हरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 31/2025 पंजीकृत कर जोशीमठ पुलिस ने कमर कस ली और सुराग़ दर सुराग़ जोड़ते हुए बड़ा खुलासा कर दिया। मुखबिर तंत्र, तकनीकी जानकारी और लगातार दबिशों के बाद 01 सितम्बर 2025 की शाम 4 बजे पुलिस ने आरोपी को उसके घर से धर दबोचा । लगातार सुराग जुटाने के बाद पुलिस को चौंकाने वाला खुलासा हुआ — वारदात किसी और ने नहीं बल्कि तपोवन गांव निवासी गणेश पुत्र रघुवीर लाल (उम्र 28 वर्ष) ने ही की थी । जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, तो सामने आया चौंकाने वाला सच – यह वही आरोपी है जिसने इसी साल जनवरी 2025 में तपोवन स्थित स्कूल से चोरी की वारदात भी की थी! उस वक्त स्कूल से 2 सीसीटीवी कैमरे, 1 तौलिया, 1 माउथपीस, पुरस्कार सामग्री और ₹1300 नकद चोरी हुए थे ।
पुलिस ने दोनों वारदातों में चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस का संदेश-अपराध कितना भी पुराना हो, अपराधी पुलिस की पकड़ से नहीं बच सकता।
















Leave a Reply