यात्रा मार्ग बहाली को लेकर प्रशासन गंभीर डीएम और एसपी चमोली ने भूस्खलन क्षेत्र भनेरपानी का किया स्थलीय निरीक्षण |

चमोली | बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनरेपानी–पीपलकोटी के समीप भारी भूस्खलन के कारण सड़क का लगभग 30 मीटर हिस्सा वॉशआउट हो गया था। जिससे यात्रा मार्ग पूर्णतः अवरुद्ध हो गया। स्थानीय निवासियों के साथ-साथ

बद्रीनाथ एवं हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा । इस आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही शुरू की गई। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया, और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया। आज मार्ग को पैदल चलने वालों के लिए अस्थायी रूप खोल दिया गया है, जबकि भारी मशीनरी के माध्यम से वाहनों के संचालन हेतु मार्ग को खोलने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है । जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार द्वारा स्वयं भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होनें अधिकारियों को मौके पर राहत एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा कार्यान्वयन एजेंसियों को शीघ्र मार्ग सुचारू करने हेतु सक्रियता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा राहत व मरम्मत कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। ताकि प्रभावित मार्ग पर यातायात को शीघ्र पुनः सुचारू किया जा सके। उन्होने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्थानीय लोगों व यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए है । जनपद प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि कृपया धैर्य बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *