नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार |

चमोली | एक नाबालिग वादिनी द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया गया कि आकाश पुजारी पुत्र जगदम्बा प्रसाद, निवासी ग्राम पुजारी गांव, थाना कर्णप्रयाग, उम्र लगभग 27 वर्ष ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, चाकू से हमला कर उसे घायल किया तथा मारपीट करते हुए घटना की जानकारी किसी को देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी । वादिनी की तहरीर पर कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0 40/25 अंतर्गत धारा 64(1), 96, 351(3), 115(2) BNS तथा धारा 3/4 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । चूँकि मामला महिला संबंधी गंभीर अपराध से संबंधित था, पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए गए।पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक को अभियुक्त आकाश पुजारी को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । चमोली पुलिस महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु संकल्पबद्ध है तथा ऐसे संवेदनशील मामलों में तत्काल प्रभाव से कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *